भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 23 नवंबर को दोनों शादी करने वाले थे. मगर अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने पर दोनों की शादी टाल दी गई. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि पलाश और स्मृति ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.