हाल ही में, ऐसे कई मौके सामने आये जहां गेंदबाज़ ने रनिंग एंड पर गेंद फेंके जाने से पहले दौड़ रहे नॉन-स्ट्राइकर को रन-आउट किया. क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें आउट क़रार दिया गया. हां, इक्का-दुक्का ऐसे भी मौके आये जहां फ़ील्डिंग टीम ने रन-आउट की अपील वापस ले ली. लेकिन जितनी भी बार नॉन-स्ट्राइकर आउट हुआ, ऐसे विकेट को 'सस्ते विकेट' की श्रेणी में डालना शुरू कर दिया गया.