शिमला में टनल निर्माण के कारण एक छह मंजिला रिहायशी मकान में गंभीर दरारें आ गई हैं। इससे पंद्रह परिवारों को कड़ाके की ठंड में रात में ही अपने घर खाली करना पड़ा। मकान के साथ स्पष्ट तौर पर ढली संजौली बाईपास सड़क में भी दरारें देखी गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। प्रभावित परिवारों को किसान भवन में शिफ्ट किया गया।