दिल्ली और कई राज्यों में जबरन वसूली, हत्या, हत्या की कोशिश के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने अदालत से एक मांग की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसे बच्चा पैदा करने और वंश बढ़ाने के लिए 6 घंटे की पैरोल दी जाए. हालांकि, सारी दलीलें सुनने के बाद जज ने गैंगस्टर को परौल देने से इनकार कर दिया. लेकिन जठेड़ी के वकील की एक दलील से जज साहब भी सहमत हो गए और उन्होंने जठेड़ी की जेल में IVF प्रक्रिया की मंजूरी दे दी.