संभल जिले में चौबीस ग्यारह चौबीस की हिंसा और हत्या के मुख्य फरार अभियुक्त शारिक उर्फ साठा के खिलाफ धारा पच्चीस बीएनएसएस के तहत कुर्की की कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. माननीय न्यायालय सीजेएम संभल, चंदोसी के आदेश के अनुसार सारिक की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है.