फिजी यानी कि मिनी इंडिया से आए एक दंपति की एक सौ पंद्रह साल पुरानी मन्नत आखिरकार पूरी हो गई. उन्होंने छः साल पहले अयोध्या में भगवान राम से बिछड़े परिवार को मिलाने की गुहार लगाई थी. उन्हें उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपना खानदान मिल गया है. यह परिवार लगभग सवा सौ साल पहले अंग्रेजों द्वारा गुलाम बनाकर फिजी ले जाए गए गरीब राम के वंशज हैं.