बिहार के रोहतास जिले के अकबरपुर में रोपवे परियोजना भ्रष्टाचार की वजह से ठप हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में इस रोपवे का शिलान्यास किया था, लेकिन निर्माण के दौरान कई समस्याएं सामने आईं. हाल ही में ट्रायल के दौरान रोपवे टूट गया और केबिन क्षतिग्रस्त हो गए. राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता के चलते जांच के आदेश जारी किए हैं.