भारत में कब पीक पर होगा Omicron का खतरा? सुनें तीसरी लहर पर Dr. Trehan का जवाब. इस विषय पर Medanta के चेयरमैन Doctor Naresh Trehan ने विस्तार से जानकारी दी है. Dr. Trehan ने कहा, 'भारत में आई पिछली दो लहरों से हमें सबक लेना चाहिए. पहली और दूसरी लहर के बीच में करीब 32 हफ्तों का फासला था. पहली लहर के बाद लोग ये मान चुके थे कि virus अब खत्म हो गया है, लेकिन दूसरी लहर में ये ज्यादा भयंकर होकर लौटा. इसलिए लोगों को ये समझना चाहिए कि जब तक virus का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता, तब तक चौकन्ने रहें.' Dr. Trehan ने कहा, 'ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये virus September-October से ही फैल रहा है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है.' जानें और क्या बोले नरेश त्रेहन.