इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से कई मौतों के विवाद के बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को अचानक भोपाल पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा बनाया गया, जहां संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से उनकी गोपनीय मुलाकात कार्यालय के खुले मैदान में हुई. सुरक्षाकर्मियों ने सख्त घेरा बनाया, कार्यकर्ताओं और मीडिया को दूर रखा गया. आधिकारिक रूप से इसे नियमित मंत्रियों की बैठक बताया गया, जिसमें हर मंत्री मुख्यालय आकर कार्यकर्ताओं से मिलता है. हालांकि जल त्रासदी और विजयवर्गीय के विवादित बयानों के बाद यह मुलाकात सियासी गलियारों में अटकलों का विषय बनी चर्चा है कि दिल्ली आलाकमान ने संगठन महामंत्री के जरिए कैलाश को कोई सख्त संदेश दिया हो.