यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल है. डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी थाना निवाड़ी के निरीक्षण पर गए थे. निरीक्षण के दौरान हथियारों की जांच कराई जा रही थी, इसी दौरान दारोगा जी पिस्टल को सही तरीके से लोड-अनलोड नहीं कर पाए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियार जांच के दौरान दारोगा पिस्टल को समय पर खोलने और संभालने में असहज नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और ट्रेनिंग पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे प्रशिक्षण में कमी बता रहे हैं. कुछ हथियारों की हालत पर सवाल उठा रहे हैं, एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि नए सिंघम शस्त्र विद्या में फेल हो गए.