महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन को एक पत्र लिखकर होली की बधाई दी है. जेल में बंद सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी में फीके पड़ गए रंगों को वापस करेगा, वो भी 100 गुना ज्यादा करके. इस पत्र में सुकेश ने अपनी सारी भावनाएं उडे़ल दी है.