कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमें बिहार में हुए चुनाव हार के कारणों की समीक्षा की गई. इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. खड़गे ने कहा कि वोटों में गड़बड़ी हुई और वोट चोरी की भी बात कही गई. कांग्रेस लगातार वोट चोरी के आरोप लगाती रही है और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आंदोलन भी किया. हालांकि बिहार में वोट चोरी का मुद्दा जमीन पर दिखाई नहीं दिया, वहां के लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया.