चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटर्स और डुप्लीकेट एंट्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कहा कि ये आरोप 2018 में कमलनाथ द्वारा उठाए गए मुद्दों की पुनरावृत्ति हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन गड़बड़ियों की बात राहुल कर रहे हैं, उन्हें पहले ही दुरुस्त किया जा चुका है.