कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी राम जी बिल पर सदन में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें बताया कि नरेगा स्कीम गरीबों का पेट भरने के लिए लाया गया, जो गरीब काम नही कर सकता था और जिस वक्त हारवेस्ट सीजन होने के बाद लोगों को काम नहीं मिलता था तब बड़े जमीनदार लोग गरीबों से कम दाम में काम करवा लेते थे.