उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस से जुड़े एक मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पार्षद पर हुआ हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित था. यह हमला खुद पीड़ित पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया था. पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है.