कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लगातार BLO वर्कर्स की हो रही मौतों पर EC चीफ ज्ञानेश कुमार से गंभीर सवाल पूछे है. सुप्रिया ने कहा कि 'पिछले 20 दिनों में 26 BLO वर्कर्स की मौत हुई है, ये कोई नैरेटिव नही है बल्कि कटु सत्य है जो देश के सामने है.