कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम पर तीखा हमला बोला है. उन्होनें कहा कि 'सबसे बड़े ड्रामा मास्टर हमें समझा रहे है शाबाश... हमें भी सीखना है, सही बात है. ड्रामा कैसे करना है कब करना है ये टाइमिंग हमें सीखना है, वो आता नही हमें क्यांकि हम दिल से काम करते है.'