कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने वमदे मातरम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार और RSS पर निशाना साधा है. उन्होनें RSS पर तंज कसते हुए कहा कि 'गीत हमारा गुणगान इनका, ये गीत इनका था क्या 1925 से 1947 तक गाते वक्त लाठी पड़ती थी तब किसी ने नहीं गाया. इतिहास खंगालो और बताओ RSS के किस कार्यक्रम में वंदे भारत का गुणगान हुआ.