प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सोमवार को वडोदरा पहुंचे. यहां पर पीएम ने एक रोड शो भी किया. इस दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने उनपर पुष्पवर्षा की. रोड शो में पहुंचीं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है.