मध्य प्रदेश और राजस्थान में 14 बच्चों की मौत के बाद जहरीले Coldrif Cough Syrup पर देशभर में सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. लैब रिपोर्ट में सिरप में 48.6% डायएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) पाया गया, जो घातक ज़हर है. तमिलनाडु की Sresan Pharmaceutical द्वारा बने इस सिरप की बिक्री अब कई राज्यों में प्रतिबंधित है. CDSCO ने 6 राज्यों में दवा फैक्ट्रियों की जांच शुरू की है.