कश्मीर में चिलई कला की वजह से कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है और पारा शून्य से नीचे गिर चुका है. श्रीनगर की डल झील जमने लगी है. दक्षिण कश्मीर के कई इलाके माइनस सात डिग्री तक नीचे तापमान दर्ज कर रहे हैं. लद्दाख के जोजिला टॉप पर माइनस सोलह डिग्री दर्ज हुआ जो सबसे ठंडा क्षेत्र रहा.