शीत लहर का असर एक बार फिर से भोपाल में देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल की बड़ी झील के आस पास का दृश्य साफ है और मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर के पीछे जेट स्ट्रीम की भूमिका मुख्य है. ऊपर चल रही जेट स्ट्रीम के कारण वायुमंडल में फैले घने बादल हट गए हैं जिससे हवा की गति तेज हो गई है. इस तेज हवा के कारण शीत लहर का प्रभाव मध्यप्रदेश के कई इलाकों में महसूस किया जा रहा है.