कश्मीर में मौसम अभी भी कड़कड़ाती ठंड वाला है जहाँ तापमान में निरंतर गिरावट आ रही है. रात के तापमान के शून्य के नीचे जाने से झरने, तालाब और झीलें जमने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों तक यही ठंडा मौसम बना रहेगा.