उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति के युवाओं की भागीदारी पिछले वर्षों की तुलना में काफी बढ़ी है. पहले जहां सरकारी नौकरी के विज्ञापनों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें पूरी नहीं भर पाती थीं, वहीं अब हाल की पुलिस भर्ती में सभी सीटें पूरी तरह से भरी गई हैं. यह बदलाव उनकी शिक्षा के स्तर को दर्शाता है और इस बात का प्रमाण है कि शासन की योजनाएं अब उनके तक लाभ पहुंचा रही हैं.