कानपुर के इंद्रानगर चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बाद VIP काफिले की हड़बड़ी में 85 वर्षीय उजागर लाल की मौत हो गई. सायरन बजने पर हड़बड़ी में आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया. उजागर लाल नारामऊ के निवासी और सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर थे. पुलिस ने बस और चालक को कब्जे में ले लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.