उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने 17 नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे इन घुसपैठियों की सूची तैयार करें और कमिश्नर तथा आईजी को सौंपें जो शहरों में रह रहे हैं या काम कर रहे हैं. इसके बाद पहले चरण में डिटेंशन सेंटर बनाने का आदेश भी जारी किया गया है.