CM योगी मूक-बधिर बच्ची से मिले सहां उन्होनें बच्ची के पिता से बात की. और उसका हाल जाना. सीएम योगी ने कहा कि पांच से छह साल की उम्र में यदि ऑपरेशन सही समय पर हो जाए तो सुनने में समस्या वाले बच्चे को बोलने में भी सहायता मिलती है.