दो हज़ार चौदह से लेकर दो हज़ार चौबीस तक मुंबई में भाजपा की लगातार मजबूती दिखाई दी है. तीन चुनावों में भाजपा ने पंद्रह सोलह विधानसभा सीटें हासिल की हैं और उनकी संख्या में कोई कमी नहीं आई है. मुंबई के मराठी और अमराठी दोनों वोटर भाजपा को निरंतर समर्थन देते रहते हैं. महाराष्ट्र के मराठी समुदाय में मोदी जी के नेतृत्व के प्रति गहरी भावना है, जिससे भाजपा को स्थाई वोट मिलता है.