यूपी के मिर्जापुर में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दरअसल यहां शादी में DJ को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि 20 मई को करीब 15 युवक मारपीट के लिए बाड़ापुर आ गए. हुआ यूं कि बनारस में दुर्गेश शर्मा के घर पर 17 मई को बारात आई थी. इसमें दुल्हन के मौसा राजेश ने DJ पर अपनी पसंद का गाना बजाने को कहा. इस पर अन्य पक्ष उनसे भिड़ गया और फिर 3 दिन बाद मिर्जापुर आकर इसका बदला लिया. इस दौरान सड़क पर ही युद्ध छिड़ता नजर आया.