विपक्ष लगातार वोट चोरी का आरोप लगाता आ रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि उनका जनाधार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. राहुल गांधी चुनावों के पहले और बाद लगातार वोट चोरी की बात कर रहे हैं लेकिन समस्या वोट चोरी की नहीं बल्कि जनादेश की चोरी की है. विपक्ष को अपनी हार का आकलन कर मंथन करना होगा और यह समझना होगा कि वे कहां गलत हो रहे हैं.