बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक गठबंधन और मतभेदों के बीच की कहानी सामने आई है. नेताओं के बीच रिश्तों और गठबंधन की भूमिका पर चर्चा महत्वपूर्ण रही है. पिछले चुनाव में अलग लड़ने की बात की गई थी जबकि इस बार विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने की रणनीति अपनाई गई है. कानून और व्यवस्था को लेकर मुद्दे उभरे और नेता नितीश कुमार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे.