चिराग पासवान का कहना है कि यह मामला पूरी तरह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. सवाल यही है कि कांग्रेस के नेताओं का राहुल गांधी के साथ न जुड़ना क्यों हो रहा है. जब कांग्रेस राहुल गांधी वोट चोरी की बात करते हैं, तो वे यह भूल जाते हैं कि उनका जनाधार भी धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. इस वजह से अब उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का विश्वास उन पर और उनकी पार्टी से उठने लगा है.