चीन ने दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेन ‘CR450’ का सफल परीक्षण किया है, जिसने 896 किमी/घंटा की स्पीड से नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. ये ट्रेन शंघाई-चेंगदू हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलेगी और भविष्य की रेल तकनीक का प्रतीक बन गई है.