उत्तरी चीन के मंगोलिया में मौजूद बेयिन चागन झील, जिसे लोग ‘दूध की झील’ या ‘Milk Lake’ कहते हैं, अपने सफेद पानी और अनोखी खूबसूरती के लिए मशहूर है. हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचकर इसकी सुंदरता देखते हैं और झील किनारे लगे नलों से दूध चखते हैं. जानिए इस अद्भुत झील का रहस्य और क्यों इसे कहा जाता है ‘दूध की नदी’.