चीन चर्चा में है...कारण है राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट... इसके रक्षामंत्री के लापता होने की खबर है...इससे पहले विदेश मंत्री किन गांग को लेकर भी ऐसी ही खबर आई थी...जापान में अमेरिका के राजदूत रैहम इमैनुअल ने सबसे पहले चीन के रक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया...उन्होंने कहा कि चीन के रक्षा मंत्री को बीते दो हफ्तों से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है..