मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से खिचड़ी चढ़ाई. पूजा और दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लेने एक बच्चा पहुंचा. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चे से सहज भाव में पूछा कि वह क्या खाओगे. इस पर बच्चे ने मासूमियत से कहा कि वह चिप्स खाएगा. बच्चे की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई.