छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ढोढ़ागांव के पास बह रही मैनी नदी में दो महिलाओं समेत चार लोग बह गए. घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. नदी में डूबने वाले लोगों की पहचान 45 साल की सोमारी, 30 वर्षीय बिनावती नागवंसी, उसका तीन साल का बेटा और छह साल की अनिका लकड़ा शामिल हैं.