आवेदनकर्ता ने अपनी मुर्गियां बेचकर 2 महीने के भीतर बैंक मैनेजर को कमीशन भी दे दिया. इसके बाद भी मैनेजर लोन देने के बहाने हर शनिवार को देशी मुर्गा मंगाने लगा. फरियादी ने एक दिन जब हिसाब लगाया तो पता चला कि मैनेजर 38 हजार 900 के मुर्गे खा गया.