छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के एक बैंक में कर्मचारी द्वारा करोड़ों के फ्रॉड का मामला सामने आया है. यहां डोगरगढ पुलिस ने बैंक कर्मी उमेश गोरले सहित उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उमेश ने अपने ही बैंक में फर्जी लोन और ग्राहकों के बैंक खाते से पैसे का अनुचित तरीके से आहरण कर धोखाधड़ी की है.