ऑस्ट्रेलिया के Melbourne में Bihar Jharkhand Sabha (BJSM) ने करकारूक पार्क में सबसे बड़े Chhath Puja celebration की तैयारी की है. दो दिवसीय इस आयोजन में 1,000 से ज़्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे. पारंपरिक ठेकुआ, गीत और अर्घ्य के साथ मेलबर्न भारत जैसी भक्ति में रंगा नजर आएगा.