हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय कुमार की जलकर मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।