टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा तलाक के बाद भी ससुरालवालों और एक्स हसबैंड राजीव सेन संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में चारु के एक्स ससुर यानी राजीव के पिता बीकानेर पहुंचे, जहां चारु ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. चारु अपने ससुर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं और घर आने पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका वेलकम किया.