सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की खटपट जारी है. तलाक के बाद उनके रिश्ते सुधर गए थे. दोनों बेटी संग घूमने जाते थे. मगर अब फिर से उनके रिश्ते तल्ख हो गए हैं. चारु मुंबई छोड़ बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. ऑनलाइन कपड़े बेचने का बिजनेस शुरू किया है. इस बीच राजीव का कहना है चारु सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं.