टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस चारू असोपा सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ समय पहले ही चारू ने पति राजीव सेन के साथ तलाक लिया है. पर गणेश चतुर्थी एक साथ सेलिब्रेट करने के लिए राजीव, बिकानेर गए हुए हैं. चारु के घर रह रहे हैं. चारू ने अपने व्लॉग में राजीव के ग्रैंड वेलकम का वीडियो भी डाला था.