बारामती एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन के क्रैश होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि मौसम साफ था और विजिबिलिटी में कोई दिक्कत नहीं थी. प्लेन रनवे के करीब पचास मीटर की दूरी पर क्रैश हुआ, जहां उसे टचडाउन करना था. गूगल मैप की तस्वीरों से यह स्पष्ट होता है कि विमान रनवे से इतने करीब फंसा और अचानक असंतुलित होकर गिरा. इस हादसे पर दो महत्वपूर्ण सवाल उठते हैं कि अगर विजिबिलिटी तीन किलोमीटर थी तो पायलट रनवे को क्यों नहीं देख पाए और क्या कोई अन्य कारण विमान के रनवे से हटने का हो सकता है.