दो हज़ार चौदह से लेकर दो हज़ार पच्चीस तक, हम एकता दौड़ का आयोजन सरदार पटेल जी के सम्मान में करते हैं. इस वर्ष सरदार पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती पर देश में विशेष आयोजन होगा. प्रधानमंत्री ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया है. हम सब जानते हैं कि आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद भारत के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है.