Coldrif कफ सिरप को लेकर बड़ा खुलासा — 2023 में CDSCO ने चेन्नई की श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स को चेतावनी दी थी कि यह सिरप 4 साल से छोटे बच्चों को नहीं दिया जाए और लेबल पर स्पष्ट ‘Warning’ लिखी जाए. कंपनी ने नियमों की अनदेखी की, जिसके बाद अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले ने भारत की दवा नियमन व्यवस्था और pharma कंपनियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.