राजस्थान के जोधपुर में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जहां एक कार सीख रहे युवक ने शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक नरेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।