अमृतसर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मारी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैफिक जाम था और वाहन धीमी गति से चल रहे थे. इसी बीच इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया. पीड़ित महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसकी हालत चिंताजनक हो गई.