केक और पेस्ट्री दोनों दिखने में वाकई एक जैसे हैं बस साइज का फर क है. पेस्ट्री को अधिकतर लोग केक से काटा हुए एक छोटा हिस्सा समझते हैं. असल में पेस्ट्री केक से काटकर नहीं निकाली जाती. दोनों के स्वाद में फर्क होने के साथ-साथ बनाने के तरीक में भी काफी अंतर है. आइए जानते हैं क्या.